गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का 44वां दीक्षांत समारोह सोमवार को बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ. समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी कानपुर के पद्मश्री प्रो. आशुतोष शर्मा उपस्थित रहे. इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए.

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने समारोह में कुल 161 मेधावी छात्रों को पदक प्रदान किए. जिनमें 71 विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक और 90 डोनर पदक शामिल रहे. इसके अतिरिक्त 73,887 उपाधियां और प्रदान की गईं. रिकॉर्ड 301 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
इस मौके पर प्रो. आशुतोष शर्मा को डी.एस-सी. की मानद उपाधि और चयनित शिक्षकों को “Excellence in Teaching Award” से सम्मानित किया गया. इस आयोजन ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं शोध उत्कृष्टता को नई पहचान दी.
इस मौके पर राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.