बिहार में स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन यानी SIR के विरोध और चुनाव में धांधली के आरोपों के बाद अब विपक्ष पूरी तरह मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर हमलावर है. एक तरफ बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव यात्रा निकाल रहे हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली में इंडिया गठबंधन के नेता ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी में जुटे हैं. सोमवार सुबह संसद भवन में इंडिया गठबंधन की बैठक में सभी दलों के सांसदों ने मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग लाने पर चर्चा किया.
चुनाव आयोग के जवाबों से विपक्ष असंतुष्ट
आप सांसद संजय सिंह ने कहा ‘ या तो ज्ञानेश कुमार मूर्ख हैं, या जानबूझकर मूर्ख बन रहे हैं, या वो हम लोगो़ को मूर्ख समझते हैं. ऐसी तर्कहीन , तथ्यहीन बात उन्होंने की, जिसे सुनकर हम लोग हैरान हैं’. उन्होंने कहा कि SIR के तहत कटे 65 लाख लोगों में कोई एक भी वोटर फिर से क्यों नहीं जुड़ा?, डोनाल्ड ट्रंप का वोटर कार्ड बिहार में बन गया ? क्या किया आपने ? आप देश के लोगों को बेवकूफ समझते हैं?’
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता कन्हैया कुमार ने कहा कि ‘अब वोट चोरी करके BJP के लोग संविधान बदलना चाहते हैं. कई सर्वे में कहा गया कि महाराष्ट्र-हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनेगी, लेकिन परिणाम उल्टा आया. इसके बाद हमें शक हुआ और हमने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट मांगी, ताकि हम धांधली की जांच कर सकें. हमारी मांग के बाद चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बार-बार कह रहा था कि वोटर लिस्ट बिल्कुल साफ है, लेकिन अब मुख्य चुनाव आयुक्त कह रहे हैं कि वोटर लिस्ट की गड़बड़ी सुधारने के लिए ही SIR कर रहे हैं. इतना कहकर ही चुनाव आयोग फंस गया और उसकी कलई खुल गई.’
वहीं बीजेपी एक बार फिर चुनाव आयोग के समर्थन में नजर आई. बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा है कि विपक्ष संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाता है.
विपक्ष के आरोपों पर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब देने की कोशिश की. लेकिन कई सवालों के जवाब या तो गोलमोल दिए गए या टाल दिया गया. वहीं चुनाव आयोग का ये कहना कि वोटिंग के दौरान की सीसीटीवी फुटेज देने से महिलाओं की प्राइवेसी भंग होगी, चुनाव आयोग पर ही उल्टा पड़ गया.
अगर विपक्ष मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग लाता है तो ये भारतीय इतिहास में पहली बार होगा. भारत में अब तक कभी भी किसी चुनाव आयुक्त पर महाभियोग नहीं लाया गया है.