पटना | बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं और चुनाव आयोग के SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन पर राजनीतिक दलों में पूरी तरह डिविजन हो चुका है. SIR के तहत नई वोटर लिस्ट बनाई जा रही है. इंडिया गठबंधन इस वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का आरोप लगा रहा है. मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है लेकिन इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी अब इस मामले को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 17 अगस्त 2025 (रविवार) से बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आगाज करने जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी इस यात्रा को बिहार के मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए एक निर्णायक अभियान के रूप में पेश कर रही है. यह यात्रा रोहतास जिले के सासाराम स्थित रेलवे स्टेडियम से शुरू होगी और लगभग दो सप्ताह तक चलेगी.
कहां कहां से गुजरेगी यात्रा
सासाराम से शुरू होकर देव रोड (औरंगाबाद), हनुमान मंदिर–पूर्णिया, झंझारपुर, शेखपुरा, मुंगेर, कटिहार, सुपौल और सीवान से होते हुए पटना पहुंचेगा. इस दौरान यह गंगाजल सत्याग्रह स्थल, बेगूसराय, गांधी चौक (बक्सर) और छपरा से होकर गुजरेगी.
शक्तिप्रदर्शन के साथ विपक्ष करेगी चुनावी अभियान की शुरूआत
कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इस यात्रा में कांग्रेस के अलावा राजद और वामपंथी दलों के नेता भी शामिल होंगे. हाल ही में संपन्न INDIA ब्लॉक बैठक में इस यात्रा की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया है. यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में विशाल जनसभा के साथ होगा.
SIR विवाद के बीच राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को लेकर ये यात्रा विपक्ष का बड़ा शक्ति प्रदर्शन है. इसके साथ ही विपक्ष का चुनावी अभियान भी शुरू हो जाएगा. कांग्रेस का कहना है कि इसका उद्देश्य मतदाताओं को वोटर लिस्ट में संभावित हेराफेरी के बारे में जागरुक करना है. जानकारी के अनुसार, यह यात्रा पहले शुरू होने वाली थी, लेकिन शिबू सोरेन के निधन के कारण इसे एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया गया. यात्रा के दौरान तीन दिन का विश्राम होगा और इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे समेत INDIA गठबंधन के सभी बड़े नेता हिस्सा लेंगे.