पीएम मोदी के लिए कहे गए अपशब्द के मुद्दे पर गुरूवार को बीजेपी ने बिहार बंद बुलाया है. इस दौरान बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरे. हालांकि बंद के दौरान नालंदा जिले में एक अमानवीय तस्वीर भी देखने को मिली.
दरअसल बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तभी एक एंबुलेंस वहां आई गई. जिसमें एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उसे रोक दिया. तभी वहां मौजूद एक स्थानीय पत्रकार ने बीजेपी के एक कार्यकर्ता से पूछा कि ‘एंबुलेंस को क्यों रोक रहे हैं’ इस पर बीजेपी के कार्यकर्ता का जवाब था कि ‘आज बिहार बंद हैं, 12 बजे तक कोई गाड़ी नहीं चलेगी क्या इन लोगों को ये मालूम नहीं था. इसी समय दर्द होना था’ इस पर पत्रकार ने कहा कि ‘प्रेग्नेंसी का दर्द समय देख के थोड़े ही होता है’.
हालांकि बाद में एंबुलेंस को जाने दिया गया. बीजेपी के कार्यकर्ता और पत्रकार के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के नेता इस मुद्दे पर बीजेपी से सवाल कर रहे हैं.
दरअसल दरभंगा जिले में हुई राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के कार्यक्रम के बाद रिजवी राजा नाम के युवा ने पीएम मोदी को अपशब्द कहा. जिसके बाद बिहार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कांग्रेस ने साफ कर दिया कि वो उनका कार्यकर्ता नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजवी एमआईएम का समर्थक बताया गया. इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी ने गुरूवार को सुबह 7 बजे से लेकर 12 तक बिहार बंद बुलाया था.