भारत का सबसे लोकप्रिय और चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए लौट आया है, और इस बार यह अपना 19वां सीज़न लेकर आया है. हर साल की तरह इस बार भी शो में ड्रामा, एंटरटेनमेंट और कंट्रोवर्सी की भरमार देखने को मिलेगी. ‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 से JioCinema और Colors TV पर हो रहा है, जिसे लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
शो का प्रोमो रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग बेसब्री से इस सीज़न के कंटेस्टेंट्स और ट्विस्ट्स का इंतज़ार कर रहे हैं. इस सीज़न में भी मेगास्टार सलमान खान शो को होस्ट करते नज़र आएंगे. सलमान खान लगातार 16वीं बार ‘बिग बॉस’ के मंच पर नजर आएंगे, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. उनकी दमदार मेज़बानी, तीखे सवाल और कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी दिलचस्प बातचीत ही शो की सबसे बड़ी यूएसपी मानी जाती है. बिग बॉस 19’ को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार का फॉर्मेट और भी अनोखा और चौंकाने वाला होगा, जिसमें दर्शकों को नए नियम, ट्विस्ट्स और दिलचस्प टास्क्स देखने को मिलेंगे.
क्या है नई थीम,घरवालों की सरकार ?
इस बार ‘बिग बॉस 19’ एक बेहद दिलचस्प और नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों के सामने पेश किया गया है, जो पहले कभी नहीं देखा गया. शो की इस बार की थीम है घरवालों की सरकार. इस अनोखे कॉन्सेप्ट का सीधा मतलब है कि अब घर के कंटेस्टेंट्स केवल टास्क्स और नॉमिनेशन तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि उन्हें शो के भीतर कई अहम फैसले लेने का अधिकार भी मिलेगा.
अब तक बिग बॉस का खेल ज्यादातर ‘बिग बॉस’ और दर्शकों की शर्तों पर चलता आया है, लेकिन इस बार कंट्रोल का एक बड़ा हिस्सा घरवालों के हाथों में होगा. यानि कंटेस्टेंट्स खुद तय करेंगे कि घर में क्या चलेगा, कौन से नियम लागू होंगे, और यहां तक कि कई बार सजा और इनाम का फैसला भी वही कर सकते हैं.
“घरवालों की सरकार” का यह कॉन्सेप्ट न सिर्फ खेल को नया मोड़ देगा, बल्कि घर के भीतर की राजनीति, ग्रुपबाज़ी, और सत्ता की लड़ाई को और भी ज्यादा रोमांचक बना देगा. अब हर कंटेस्टेंट सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक शासक भी होगा, जिसे अपने लिए नीतियां बनानी होंगी, और दूसरों के खिलाफ रणनीतियां बनानी पड़ेगी. दर्शकों के लिए यह थीम बेहद एंटरटेनिंग साबित होने वाली है क्योंकि इसमें हर हफ्ते नया ड्रामा, नई चालें, और बड़े-बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं.
आइये आपको बताते हैं दमदार कंटेस्टेंट्स के नाम
. अशनूर कौर टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री ‘पटियाला बेब्स’ ‘झाँसी की रानी’ जैसी लोकप्रिय धारावाहिकों में अभिनय किया है.
. नेहल चुडासमा मॉडल और ब्यूटी क्वीन. मिस यूनिवर्स इंडिया 2018 की विजेता रही हैं.
. नग़मा मिराजकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर बहुत लोकप्रिय हैं.
. तानिया मित्तल मॉडल और ब्यूटी पेजेंट पार्टिसिपेंट. मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं.
. वहबिज़ दोराबजी टेलीविजन अभिनेत्री और मॉडल ‘प्यार की ये एक कहानी’ से प्रसिद्धि पाई.
. अनाया भंगर उभरती हुई अभिनेत्री और सोशल मीडिया पर्सनालिटी.
. ज़ीशान कादरी अभिनेता, लेखक और निर्देशक. गैंग्स ऑफ वासेपुर के लेखक और अभिनेता रहे हैं.
. गौरव खन्ना टेलीविजन अभिनेता। ‘अनुपमा’ में ‘अनुज कपाड़िया’ के किरदार से खूब प्रसिद्ध हुए.
. डिनो जेम्स रैपर, सिंगर और संगीतकार। यूट्यूब और म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक चर्चित नाम.
. बसीर अली रियलिटी शो स्टार. रोडीज़’ और ‘स्प्लिट्सविला’ जैसे शोज़ के विजेता रह चुके हैं.
. अभिषेक बजाज अभिनेता ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और कई टीवी शोज़ में काम कर चुके हैं.
. अमाल मलिक संगीतकार और गायक बॉलीवुड के हिट गानों के लिए जाने जाते हैं.
. मृदुल तिवारी यूट्यूबर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर The MriDul चैनल से प्रसिद्धि मिली.
. अवेज़ दरबार (कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर। डांस वीडियोस के लिए मशहूर हैं.
. शेहबाज़ बदेशा पंजाबी गायक और अभिनेता, शहनाज़ गिल के भाई और खुद भी बिग बॉस के घर में पहले दिख चुके हैं.
वाइल्डकार्ड एंट्री – इंटरनेशनल सरप्राइज
इस बार वाइल्डकार्ड एंट्री के नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा में है बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन और WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर की. अगर ये दोनों सच में घर में एंट्री लेते हैं, तो शो का एंटरटेनमेंट लेवल कई गुना बढ़ जाएगा. वहीं वकील, अली काशिफ खान देशमुख का नाम भी वाइल्डकार्ड लिस्ट में शामिल बताया जा रहा है.