टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस 19’ रविवार रात धमाकेदार अंदाज में शुरू हो गया। ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान खान ने 16 नए कंटेस्टेंट्स को घर में एंट्री दिलाई. अशनूर कौर, गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद जैसे स्टार चेहरों के साथ-साथ कई नए और नामचीन चेहरे भी इस सीजन का हिस्सा बने हैं. प्रीमियर नाइट पर सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने अलग-अलग अंदाज़ से दर्शकों का ध्यान खींचने की कोशिश की, लेकिन शो की शुरुआत के कुछ ही मिनटों में ऐसा धमाका हुआ जिसने घर का माहौल गर्मा दिया.
बिग बॉस का खेल शुरू
पहले ही दिन बिग बॉस ने ऐसा ऐलान किया जिसने सभी घरवालों को चौंका दिया. इस बार घर में 16 सदस्य हैं, लेकिन बेड केवल 15. यानी किसी एक को ‘कम इंटरेस्टिंग’ का टैग देकर बिना बेड रहना होगा. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह फैसला बिग बॉस ने खुद नहीं सुनाया, बल्कि घरवालों के ऊपर छोड़ दिया. इसके बाद घर के अंदर माहौल अचानक गरमा गया. कुनिका सदानंद ने सीधा-सीधा कहा – “हीरोगीरी मत कर, नाम बता चल” जबकि बशीर अली ने साफ कर दिया कि उनके पास नाम है. इस दौरान मृदुल तिवारी ने भी अपनी राय रखने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बीच में रोक दिया गया. पहले ही दिन बहस और आरोप-प्रत्यारोप की शुरुआत ने साफ कर दिया कि बिग बॉस 19 आसान सफर नहीं होने वाला.
पहली रात से ही बिग बॉस के घर में दरार
जैसे ही चर्चा आगे बढ़ी, घरवाले एक-दूसरे पर सवाल उठाने लगे और यह साफ हो गया कि शो में पहले दिन से ही दरार डालने का खेल शुरू हो गया है. अशनूर कौर का चुलबुलापन, गौरव खन्ना की मौजूदगी और बाकी स्टार्स की एंट्री ने प्रीमियर को ग्लैमरस बनाया, लेकिन ‘कम इंटरेस्टिंग’ का टैग किसे मिलेगा, इस सस्पेंस ने पूरी कहानी बदल दी. सभी 16 कंटेस्टेंट्स अपने-अपने बचाव में लगे हैं, लेकिन असली ड्रामा तो अब शुरू होगा.