बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ आखिरकार शुक्रवार, 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई. रिलीज़ से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था. लेकिन जैसे ही फिल्म थिएटर्स में पहुंची, दर्शकों और समीक्षकों की तरफ से इसे बड़े पैमाने पर नकारात्मक रिव्यू मिले. इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 12 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.
Baaghi 4 Opening Day Collection
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, ‘बागी 4’ ने भारत में अपने पहले दिन करीब ₹12.00 करोड़ का कलेक्शन किया. हिंदी बेल्ट में फिल्म की औसत ऑक्यूपेंसी 28.32% रही. सुबह के शो में यह आंकड़ा 22.16% था, जो शाम और रात के शो में बढ़कर 37.23% तक पहुंच गया.
• जयपुर में फिल्म को सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स मिला जहां 53% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई.
• लखनऊ में यह आंकड़ा 40% रहा.
• वहीं कोलकाता में 34% दर्शक थिएटर पहुंचे.
पिछली Baaghi फिल्मों से तुलना
अगर पिछली फिल्मों से तुलना करें तो ‘बागी 4’ का प्रदर्शन कमजोर साबित हुआ है.
• साल 2016 में सब्बीर खान के निर्देशन में बनी पहली बागी ने ओपनिंग डे पर ₹11.85 करोड़ की कमाई की थी.
• बागी 2 ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए ₹25.1 करोड़ कमाए थे.
• जबकि बागी 3 ने ओपनिंग डे पर ₹17.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
इनके मुकाबले ‘बागी 4’ का ₹12 करोड़ का आंकड़ा निराशाजनक माना जा रहा है और इसे फ्रेंचाइज़ी की सबसे कमजोर ओपनिंग बताया जा रहा है.
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
ए. हर्ष के निर्देशन में बनी ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर अपने पॉपुलर किरदार रॉनी के रूप में नजर आ रहे हैं. इस बार उनका सामना होता है संजय दत्त से, जो खतरनाक विलेन चाको का रोल निभा रहे हैं. फिल्म से मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. उन्होंने अलीशा का किरदार निभाया है, जो रॉनी से प्यार करती है लेकिन चाको की वजह से दोनों अलग हो जाते हैं. वहीं सोनम बाजवा भी इस फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं.
‘बागी 4’ ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है लेकिन फिल्म को मिले नेगेटिव रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ इसके आगे के प्रदर्शन पर असर डाल सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में कितना उछाल आता है और क्या यह पिछली ‘बागी’ फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी?