टाइगर श्रॉफ की अगली एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म कोविड के बाद के दौर में टाइगर श्रॉफ की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग दर्ज करने जा रही है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बागी 4’ ने पहले ही श्रॉफ की पिछली फिल्मों ‘गणपत’, ‘हीरोपंती 2’ को पीछे छोड़ दिया है और आज के अंत तक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की प्री-सेल्स कमाई को भी पार कर सकती है. फिल्म की एडवांस टिकट बिक्री से ट्रेड सर्कल में उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं, और माना जा रहा है कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन कर सकती है. टाइगर श्रॉफ के एक्शन और ‘बागी’ फ्रेंचाइज़ी की लोकप्रियता को देखते हुए, ‘बागी 4’ से बड़ी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही है.
बागी 4′ बनी फ्रेंचाइज़ी की पहली A रेटेड फिल्म
निर्देशक ए. हर्षा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बागी 4’ इस फ्रेंचाइज़ी की पहली A रेटेड फिल्म बन गई है. हालांकि यह सर्टिफिकेट फैमिली ऑडियंस की पहुंच को कुछ हद तक सीमित कर सकता है, लेकिन एक्शन प्रेमियों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. सुबह 9 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए करीब 2.75 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट्स को छोड़कर) की एडवांस बुकिंग कर ली थी. वहीं, ब्लॉक सीट्स को मिलाकर यह आंकड़ा 5 करोड़ रुपये से भी अधिक पहुंच चुका है. फिल्म की एडवांस बुकिंग रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि ‘बागी 4’ टाइगर श्रॉफ की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग देने की ओर बढ़ रही है.
पहले ही दिन ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी
टाइगर श्रॉफ की आने वाली एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ की एडवांस बुकिंग का प्रदर्शन उनकी पिछली फिल्मों से काफी बेहतर नजर आ रहा है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ (2022) ने ओपनिंग डे पर एडवांस बुकिंग से लगभग 5 करोड़ रुपये, जबकि ‘गणपत’ (2023) ने करीब 3 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट्स सहित) की कमाई की थी. वहीं, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की जोड़ी वाली बहुचर्चित फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में करीब 7 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट्स सहित) का आंकड़ा छुआ था. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘बागी 4’ आज के अंत तक इस आंकड़े को पार कर लेगी. फिल्म की लंबी दौड़ का भविष्य अभी वर्ड ऑफ माउथ यानी दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि शुक्रवार को टाइगर श्रॉफ के फैंस कितनी बड़ी संख्या में थिएटर तक पहुंचते हैं.