क्रिकेट-प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, क्योंकि इस साल का सबसे रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप 2025 का शेड्यूल एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने जारी कर दिया है. यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक खेला जाएगा और इसकी मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई और अबू धाबी में होगी.
इस बार मुकाबले टी 20 प्रारूप में होंगे, जिसमें पहले ग्रुप स्टेज, फिर सुपर-4 और उसके बाद फाइनल खेला जाएगा.
आठ टीमें लेंगी हिस्सा
इस टूर्नामेंट में कुल आठ देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने सीधे क्वालीफाई किया है, जबकि यूएई, ओमान और हांगकांग ने एसीसी प्रीमियर कप के जरिए इसमें जगह बनाई है.
टीमों को दो ग्रुप में बाँटा गया है—ग्रुप ए और ग्रुप बी. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच होगी बड़ी भिड़ंत
इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. यह मैच ही टूर्नामेंट की सबसे बड़ी हेडलाइन माना जा रहा है और दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी इसका इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा भारत 10 सितंबर को यूएई और 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगा. ग्रुप स्टेज मुकाबलों के बाद 20 से 26 सितंबर तक सुपर-4 स्टेज होगा और अंत में 28 सितंबर को दुबई में फाइनल खेला जाएगा. अधिकांश मैच रात 8 बजे (भारतीय समय) से शुरू होंगे, केवल 15 सितंबर को यूएई और ओमान का मैच शाम 5:30 बजे होगा.
कुल 19 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से 11 मैच दुबई और 8 मैच अबू धाबी में होंगे. टूर्नामेंट न केवल क्रिकेट प्रशंसकों के लिए रोमांचक होगा बल्कि टीमों के लिए भी बेहद अहम है क्योंकि यह टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी का बड़ा मंच साबित होगा.
भारत अब तक 8 बार एशिया कप जीतकर सबसे सफल टीम है, जबकि श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 खिताब जीते हैं.