बिहार के नालंदा जिले से बड़ी और हैरतअंगेज घटना सामने आई है, जहां जेडीयू नेता और बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पर जानलेवा हमला हुआ. श्रवण कुमार अपने काफिले के साथ हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में पहुंचे थे, जहां गुस्साये ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया.
गुस्साई भीड़ ने मंत्री के काफिले को करीब एक किलोमीटर तक दौड़ाया और सुरक्षाकर्मियों तक से भिड़ गए. इस हमले में मंत्री के बॉडीगार्ड घायल हो गए. हालात बेकाबू होते देख मंत्री और स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया किसी तरह मौके से बाहर भागे.
क्या था मामला ?
दरअसल बीते दिनों एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई थी. नेता मृतकों के परिजनों से मिलने आये थे, पर इस दौरान नाराज़ ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया.
सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. इस घटना के बाद गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
घटना पर क्या बोले मंत्री श्रवण कुमार ?
घटना पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वह पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने और सरकार की ओर से दी जा रही मदद की जानकारी देने गए थे, उनका उद्देश्य केवल शोक संतप्त परिवार के दुख में शामिल होना था, लेकिन कुछ लोगों में काफी नाराजगी थी, जिसकी उन्हें पहले से जानकारी नहीं थी.