साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर में हाल ही में दुखद घटना घटी है. उनके परिवार में मातम का माहौल है, क्योंकि उनके दादी और साउथ इंडस्ट्री के प्रसिद्ध कलाकार अल्लू रामलिंगय्या की पत्नी अल्लू कंकरम्मा का निधन हो गया है. अल्लू अर्जुन की दादी ने बीती रात 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर है और फिल्म इंडस्ट्री ने भी शोक व्यक्त किया है.
अल्लू अर्जुन की दादी 94 साल की थीं और पिछले कुछ समय से तरह तरह की बीमारियों से परेशान थीं. बता दें की बीते रात करीब 1:45 बजे अल्लू अर्जुन की दादी ने अपनी आखरी सांस ली. ये खबर आते ही इंडस्ट्री में चारो तरफ सनसनी फ़ैल गई है. अल्लू अर्जुन की दादी को श्रधांजलि देने के लिए कई बड़े स्टार एक्टर्स उनके घर पहुचें.
अल्लू अर्जुन और राम चरण की शूटिंग हुई कैंसल
मिली जानकारी के अनुसार, दादी के निधन के बाद, अल्लू अर्जुन मुंबई में अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. हालांकि, दादी के निधन की खबर मिलते ही वह तुरंत हैदराबाद लौट आए. वहीं, उनके भाई राम चरण ने भी अपनी फिल्म की शूटिंग को रोक कर अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए वापस जाने का फैसला किया. अल्लू अर्जुन का पूरा परिवार इस कठिन समय में एकजुट है. हर किसी का दिल भारी है और उनकी आंखों में आंसू हैं. उनके फैन्स, सेलिब्रिटीज, और करीबी लोग इस दुखद समय में परिवार के साथ खड़े हैं और उनका हौसला बढ़ा रहे हैं.