पहले से मानवीय और आर्थिक संकटों से जूझ रहे अफ़ग़ानिस्तान में भीषण भूकंप से हाहाकार मच गया है. बीती रात देश के पूर्वी हिस्से में आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने कई प्रांतो में भारी तबाही मचा दी है. भूकंप का केंद्र जलालाबाद से लगभग 27 किलोमीटर दूर और ज़मीन की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था. कंपन इतने तेज़ थे कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, जो क़रीब 400 किलोमीटर दूर है, वहां तक झटके महसूस किए गए.
600 की मौत, 1,500 से ज्यादा घायल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भूकंप में अब तक 600 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि 1,500 से अधिक लोग घायल हुए हैं. अगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मृतकों और घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.
कई गांव हुए पूरी तरह तबाह
बीती रात आये भूकंप में प्रभावित इलाकों में मिट्टी और पत्थर से बने कई घर मलबे में तब्दील हो गए. दूर-दराज़ के इलाके और पहाड़ी क्षेत्रों में स्थिति और भी चिंताजनक है क्योंकि वहां न तो मोबाइल नेटवर्क है न परिवहन के साधन. तेज झटकों से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन भी हुआ है, जिससे सड़क-मार्ग बाधित हो गया है. जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान के कई गांव इस भूकंप में पूरी तरह तबाह हो गये हैं. यहां के कुनार प्रांत के कई गाँव में स्थिति बेहद खराब है.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
फिलहाल भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हेलीकॉप्टरों की मदद से घायलों को सुरक्षित जगहों तक पहुँचाया जा रहा है और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि हालात बेहद चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं.