उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी हत्याकांड में अब सभी चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. कासना थाना पुलिस ने निक्की की हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपी ससुर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले निक्की के जेठ रोहित भाटी को भी को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सतवीर भाटी (55) और रोहित भाटी (28) के रूप में हुई है, जिन्हें कासना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सिरसा टोल चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं मृतका की सास और पति विपिन भाटी को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है.
निक्की के पिता ने किया बड़ा खुलासा
वहीं निक्की के पिता भिखारी सिंह ने मीडिया में बड़ा खुलासा किया है. उन्होने बताया कि उनकी दोनों बेटियों कंचन और निक्की की शादी 2016 में क्रमशः रोहित भाटी और विपिन भाटी से हुई थी. शादी के समय ससुराल-पक्ष के लोगों ने दहेज में स्कॉर्पियो, बुलेट और गहने के साथ 36 लाख नकद की भी मांग की थी. वे बताते हैं कि उन्होनें परिवार की हैसियत से कहीं अधिक खर्च कर इस रिश्ता को बनाये रखा था, पर दामादों की लालच की कोई सीमा नहीं थी.
उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले दोनों बेटियों को प्रताड़ित कर रहे थे, कभी मर्सिडीज की डिमांड करते तो कभी लाखों रुपये नकद देने का दबाव डालते. कई बार पंचायत भी बुलाई गई, पर इसका कोई नतीजा नहीं निकला. बेटी की मौत के बाद से पूरा परिवार सदमें में है.
क्या था मामला ? 21 अगस्त को नोएडा के रूपवास गांव की रहने वाली 26 वर्षीय निक्की को ससुरालवालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने के बाद ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी.