दिल्ली के रामलीला मैदान SSC छात्रों के प्रदर्शन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. रविवार को वहां हजारों छात्र परीक्षा में धांधली की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन प्रदर्शन की समय सीमा खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस ने करीब 40 छात्रों को हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में इन्हे छोड़ दिया गया. लेकिन विवाद यही से शुरू हुआ. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें दिल्ली पुलिस छात्रों के साथ जबरदस्ती करती हुई दिखाई दे रही है. दिल्ली पुलिस के जवान लाठियां भांजते हुए दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए एक्स पर छात्रों का समर्थन किया.
छात्रों के समर्थन में आए राहुल गांधी
राहुल गांधी ने लिखा कि ‘रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे SSC अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज – शर्मनाक ही नहीं, एक डरपोक सरकार की पहचान है. युवाओं ने सिर्फ़ अपना हक़ मांगा था – रोज़गार और न्याय. मिली क्या? लाठियां. साफ़ है – मोदी सरकार को न देश के युवाओं की चिंता है, न उनके भविष्य की. क्यों हो? ये सरकार जनता के वोटों से नहीं, वोट चुराकर सत्ता में आई है. पहले वोट चुराएंगे फिर परीक्षा चुराएंगे फिर नौकरियां चुराएंगे फिर आपका हक़ और आवाज़ – दोनों कुचल देंगे! युवाओं, किसानों, गरीबों, बहुजनों और अल्पसंख्यकों – आपका वोट इन्हें चाहिए नहीं, इसलिए आपकी मांगे कभी इनकी प्राथमिकता नहीं होंगी. अब वक्त है – डरने का नहीं, डटकर मुकाबला करने का’.
हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि छात्रों को शाम 5 बजे तक ही प्रदर्शन की अनुमति दी गई थी. इसके बाद कुछ छात्रों को हिरासत में लिया लेकिन उन्हे छोड़ दिया गया था.
छात्र क्यों पहुंचे थे रामलीला मैदान?
देश में एसएससी परीक्षाओं में धांधली को लेकर लाखों युवा लंबे समय से परेशान हैं. छात्र एक मजबूत पारदर्शी परीक्षा सिस्टम की मांग करने के लिए रामलीला मौदान में प्रदर्शन करने पहुंचे थे. अभी हाल ही में एसएससी की जो परीक्षा हुई है उसमें तकनीकी गड़बड़ियां, परीक्षा केन्द्रों पर अव्यवस्था और अचानक परीक्षाएं रद्द होनो का मामला सामने आया था. इन्ही मुद्दों के लेकर छात्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने रामलीला मैदान पहुंचे थे. छात्रों के साथ शिक्षक भी इस प्रदर्शन में शामिल थे.