ग्रेटर नोएडा से दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रूपवास गांव की रहने वाली 26 वर्षीय निक्की को ससुरालवालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने के बाद ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. निक्की को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
दहेज में स्कॉर्पियो और बुलेट देने के बावजूद खत्म नहीं हुआ लालच
निक्की की शादी दिसंबर 2016 में कासना क्षेत्र के सिरसा निवासी विपिन से हुई थी. परिजनों के अनुसार, शादी में स्कॉर्पियो कार और बुलेट बाइक देने के बावजूद ससुराल पक्ष की मांगें खत्म नहीं हुईं. आरोप है कि पति विपिन, सास दया, ससुर सत्यवीर और जीजा रोहित भाटी लगातार निक्की को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे. निक्की की बहन कंचन ने एफआईआर दर्ज कराई है और इसे योजनाबद्ध हत्या बताया है.
निक्की के बेटे ने रोते हुए पुलिस से बताई सच्चाई
21 अगस्त की शाम निक्की को आग के हवाले किया गया। उसका 6 वर्षीय बेटा पुलिस और मीडिया के सामने रोते हुए कहता दिखा – “पापा ने मम्मी पर कुछ छिड़का, चांटे मारे और लाइटर से जला दिया.” इस मासूम का बयान पूरे इलाके में आक्रोश का कारण बना हुआ है.
पुलिस ने पति विपिन को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं. उनके खिलाफ बीएनएस धारा 103(1) (हत्या), 115(2) (गंभीर चोट पहुँचाना) और 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
निक्की के पिता भिखारी सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे. निक्की एक मेकओवर आर्टिस्ट थी और उसके इंस्टाग्राम पर 45 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे. इस दर्दनाक घटना ने समाज में दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा पर एक बार फिर गहरी बहस छेड़ दी है.