भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के एक ऐलान ने क्रिकेट-प्रेमियों को निराश कर दिया है. दरअसल 37 वर्षीय पुजारा ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल से क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है, जिसके बाद से उनके प्रशंसकों में उदासी छा गई है.
X पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा भावुक पोस्ट
पुजारा ने एक भावुक पोस्ट में देश को अपने संन्यास की जानकारी दी. उन्होनें सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर अपना बेस्ट देना – ये अनुभव शब्दों से परे है. लेकिन जैसा कि कहा जाता है, हर अच्छी चीज का अंत होता है, अपार कृतज्ञता व्यक्त करते हुए फैसला लिया है कि अब भारतीय क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास ले रहा हूँ.’
पुजारा ने सभी प्रशंसकों और समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कहा – ‘आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूँ.’
2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया था डेब्यू
पुजारा ने 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. अपने लंबे करियर में उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले. अपनी क्रिकेट जर्नी में उन्होनें 7195 रन बनाए, जिनमें 19 शतक, 35 अर्धशतक और 3 दोहरे शतक शामिल हैं. उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल था.
राहुल द्रविड़ के बाद पुजारा को टेस्ट क्रिकेट की नई ‘दीवार’ कहा जाता था.कठिन परिस्थितियों में क्रीज पर टिककर खेलना उनकी सबसे बड़ी ताकत रही.ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ कई अहम पारियों में उन्होनें भारतीय टीम को शानदार जीत दिलवाई थी.