बिहार में इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ सुर्खियों में है. शनिवार को राहुल गांधी यात्रा के सातवें दिन कटिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक अलग अंदाज दिखाया, जिसका वीडियो लोगों को खूब भा रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है.
दरअसल राहुल गांधी अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान काफिले में गाड़ी से जा रहे थे, पर जैसे ही उनकी नज़र सड़क किनारे खेतों में काम कर रहे मखाना किसानों पर गई, वे यात्रा के बीच से तालाब किनारे उन किसानों से मिलने चले गए.
घुटनों तक पैंट चढ़ाकर तालाब में उतरे राहुल गांधी
राहुल गांधी खेत में गये, जहां उन्होनें मखाना की खेती को करीब से देखा. यही नहीं, वे घुटनों तक अपनी पैंट चढ़ाकर खुद तालाब में उतर गये. वहां उन्होनें किसानों की समस्याएं सुनी. किसानों ने अपना परेशानी जाहिर करते हुए बताया कि उत्पादन के बावजूद उन्हें सही दाम और सरकारी सहयोग नहीं मिल रहा है. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि “दुनिया को सुपरफूड देने वाले किसानों की हालत इतनी खराब होना शर्मनाक है. मोदी और नीतीश सरकारें सिर्फ वादे करती हैं, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं होता.”
मछुआरों से भी की मुलाकात
मखाना किसानों के साथ-साथ राहुल गांधी ने मछुआरों से भी मुलाकात की और मत्स्य पालन से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की. उनके बीच पहुंचने पर किसान और मछुआरे काफी खुश नज़र आए.
इस दौरान राहुल गांधी के साथ वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश साहनी, सांसद पप्पू यादव भी मौजूद रहे.