नई दिल्ली: देश के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले संसद भवन में एक बार फिर सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे एक अज्ञात शख्स रेल भवन की ओर से दीवार फांदकर पेड़ का सहारा लेते हुए सीधे नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया. हालांकि, सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी.
सूत्रों के अनुसार, घुसपैठिए ने रेल भवन की ओर स्थित दीवार के पास एक पेड़ का सहारा लिया और उसी की मदद से परिसर में प्रवेश किया. यह इलाका अत्यधिक निगरानी वाला क्षेत्र है, ऐसे में शख्स का इस हद तक पहुंचना सुरक्षा तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े करता है. फिलहाल दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उसकी मंशा और पृष्ठभूमि की गहन जांच कर रही हैं.
यह घटना दिसंबर 2023 की उस सनसनीखेज सुरक्षा चूक की याद दिलाती है, जब शीतकालीन सत्र के दौरान दो लोग लोकसभा की दर्शक दीर्घा से कक्ष में कूद गए थे और पीले रंग का धुआं छोड़ने में सफल रहे थे. उस समय की घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था और संसद की सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया था. इसके बाद संसद की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंपी गई थी.
आज की घटना ने एक बार फिर संसद की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है और सुरक्षा तंत्र की कमजोरियों को उजागर कर दिया है.