नई दिल्ली: भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने गुरुवार को पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को लेकर बड़ा ऐलान किया. मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी. हालांकि, एशिया कप 2025 जैसे बहुपक्षीय टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की भागीदारी पर रोक नहीं होगी.
एशिया कप को लेकर उठे थे सवाल
टी20 एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी होने के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि भारतीय टीम 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मैदान में उतरेगी या नहीं. कई लोगों का मानना था कि जब तक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद बंद नहीं करता, तब तक उससे किसी भी तरह का खेल या संबंध नहीं होना चाहिए.
नई नीति हुई लागू
खेल मंत्रालय ने इन अटकलों के बीच गुरूवार को अपना बयान जारी कर कहा कि, “पाकिस्तान के साथ खेल आयोजनों में भारत का दृष्टिकोण उसी व्यापक पॉलिसी को प्रदर्शित करता है जो उस देश के साथ भारत के संबंधों में अपनाई गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी द्विपक्षीय खेल आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी. भारतीय टीम पाकिस्तान में मैच नहीं खेलेगी और पाकिस्तान की टीमें भी भारत में खेलने नहीं आएंगी.” यह नीति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है.
अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में छूट
मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिशियल ने कहा कि “हम भारतीय टीम को एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेंगे, क्योंकि यह बहुदेशीय प्रतियोगिता है. भारत ओलंपिक चार्टर का पालन करेगा और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों से पीछे नहीं हटेगा.”
नई नीति से यह साफ हो गया है कि भारत-पाक खेल संबंधों में दूरी कायम रहेगी. लेकिन साथ ही भारत यह भी दिखाया है कि वैश्विक खेल आयोजनों में वह अपनी जिम्मेदारी और भागीदारी निभाता रहेगा. हालांकि विपक्ष पाकिस्तान के खिलाफ मैच का लगातार विरोध कर रहा है.