बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर रिटायर्ड फौजी सतवीर गुर्जर ने लखनऊ में सीएम हाऊस में लगे जनता दरबार के दौरान ज़हर खा लिया. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. आनन फानन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सतवीर को सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज शुरू हुआ. इलाज के बाद सतवीर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
सतवीर ने अपने प्रार्थना पत्र और सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सतवीर गुर्जर ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर से अपनी जान को खतरा बताया है. उनका कहना है कि लोनी क्षेत्र की जनता के साथ साथ उनके ऊपर भी लगातार अत्याचार हो रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ वैसा ही व्यवहार किया जा रहा है जैसा अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे माफियाओं के साथ किया जाता था.
कलश यात्रा पर भी उठाए सवाल
सतवीर ने अपने पत्र में अप्रैल महीने में निकाली गई कलश यात्रा पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि यह यात्रा विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा सरकार को अस्थिर करने की मंशा से निकाली गई थी, जिसका उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से खुलासा किया था. सतवीर गुर्जर ने यह भी आरोप लगाया कि लोनी क्षेत्र में ‘नंदू टैक्स’ के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है और इसका विरोध करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
अंत में सतवीर गुर्जर ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा है, मेरी प्रार्थना है कि मेरी रक्षा की जाए और मुझे न्याय मिले. उन्होंने खुद को पूर्व सैनिक और कारगिल योद्धा बताते हुए कहा कि उन्होंने देश की सेवा की है और अब उन्हें अपने ही क्षेत्र में डर और अन्याय का सामना करना पड़ रहा है.