लखनऊ के महानगर इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां कार्यरत 21 वर्षीय ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) अंकित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अंकित मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था और हाल ही में उसकी तैनाती राजधानी लखनऊ के महानगर पोस्ट ऑफिस में हुई थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिनों सीआई दिलीप पांडेय और प्रवर अधीक्षक डाकघर, लखनऊ सचिन चौबे द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया था. इस दौरान कामकाज को लेकर अंकित को डांट पड़ी थी.
सहकर्मियों और परिजनों के मुताबिक इस घटना के बाद से अंकित मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा था. वह खुद को अकेला और असहाय महसूस कर रहा था. घटना की खबर फैलते ही पूरे डाकघर में सन्नाटा पसर गया है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अंकित की आत्महत्या ने पूरे विभाग को सवालों के घेरे में ला दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.