एक बार फिर से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों का मनोरंजन करने लौट आया है. यह शो देशभर में बेहद लोकप्रिय है और हर उम्र के लोग इसे बड़े चाव से देखते हैं. दर्शकों को इसके दूसरे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार था, और अब वह इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि शो की नई शुरुआत टेलीविज़न पर हो चुकी है.
लेकिन शो के पहले ही एपिसोड ने दर्शकों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए. इसकी वजह यह थी कि एपिसोड में जेठालाल और बबिता जी नजर नहीं आए. इसको लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया और कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं कि क्या ये दोनों अब शो का हिस्सा नहीं हैं.
इन अफवाहों को देखते हुए जेठालाल और बबिता जी ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए सफाई दी. उन्होंने कहा कि, शुरुआती कुछ एपिसोड्स में नज़र न आने का मतलब ये नहीं है कि हमने शो छोड़ दिया है. कुछ निजी कारणों से फिलहाल शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन आने वाले एपिसोड्स में हम फिर से दिखाई देंगे. कृपया किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.
गोखुलधाम में नए राजस्थानी परिवार की एंट्री
इस बार शो में एक नए राजस्थानी परिवार की एंट्री भी देखने को मिली है, जिसने कहानी को और भी रोचक बना दिया है. दर्शकों को यह नया राजस्थानी कपल काफी पसंद आ रहा है, क्योंकि लंबे समय बाद शो में नए किरदारों की एंट्री हुई है, जिसने ताजगी ला दी है.

क्या दयाबेन की वापसी होगी?
एक सवाल जो दर्शकों के मन में अब भी बना हुआ है क्या दयाबेन की वापसी होगी ?
दरअसल, दयाबेन (दिशा वकानी) पिछले 8 सालों से शो से छुट्टी पर हैं और अब तक उनकी वापसी नहीं हुई है. दर्शकों को उम्मीद है कि शायद इस नए सीज़न में दयाबेन दोबारा नजर आएं, लेकिन शो के मेकर्स की ओर से अब तक इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है.
बीच में मेकर्स ने ये कहा था कि दयाबेन के किरदार के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश की जा रही है. कई एक्ट्रेसेज़ के ऑडिशन भी लिए गए, लेकिन कोई भी इस भूमिका के लिए फिट नहीं बैठ पाया.
हाल ही में दिशा वकानी की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह शो के प्रोड्यूसर को राखी बांधते हुए नजर आईं. इस तस्वीर ने फैंस के मन में फिर से उम्मीद जगा दी कि शायद अब दयाबेन की वापसी संभव हो. हालांकि, नए राजस्थानी परिवार की एंट्री के बाद एक बार फिर यह सवाल दर्शकों को परेशान कर रहा है. क्या दयाबेन अब कभी लौटेंगी?