टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले आगामी एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान बीसीसीआई ने मंगलवार (19 अगस्त) को कर दिया. मुंबई स्थित बोर्ड मुख्यालय में भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया के बीच हुई बैठक के बाद 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई. सबसे बड़ा फैसला यह रहा कि सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है.

टीम में टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को दी गई है. अभिषेक शर्मा जहां ओपनिंग करेंगे, वहीं तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते नजर आ सकते हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर उतरेंगे, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल को किस क्रम में बल्लेबाज़ी के लिए भेजा जाएगा, इस पर सभी की नजरें रहेंगी.
विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को मौका दिया गया है. संभावना है कि संजू सैमसन ओपनिंग में अभिषेक शर्मा का साथ दे सकते हैं. तेज गेंदबाज़ी विभाग की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगी. उनके साथ अर्शदीप सिंह और तीसरे स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज़ के तौर पर हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है.
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है, जो जरूरत पड़ने पर गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं.
वहीं, टीम में शामिल न होने वाले खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल के साथ रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर का नाम भी शामिल है. जिसको लेकर फैन्स में नाराजगी दिख रही है. सोशल मीडिया पर इस सेलेक्शन को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं.