आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है. सुबह से ही सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है. पक्ष विपक्ष सभी दलों के नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनसीपी नेता शरद पवार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी दिग्गज नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
बीजेपी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कई कार्यक्रमों का ऐलान किया है. वहीं दिल्ली सरकार भी 75 सेवा परियोजनाओं और बड़े आयोजनों की शुरुआत कर रही है.
क्यों हो रही थी रिटायरमेंट की चर्चा?
वैसे तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर जन्मदिन को धूमधाम से मनाया जाता रहा है. लेकिन इस बार चूंकि पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन है इसलिए राजनीतिक हलकों में ये कयासबाजी चलने लगी थी कि पीएम मोदी 75 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट ले लेंगे.
इस चर्चा को बल तब मिला था, जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम के दौरान ये कह दिया था कि नेताओं को 75 की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए.
उनके इस बयान को पीएम मोदी के जन्मदिन से जोड़कर देखा जा रहा था और माना जाने लगा था कि शायद पीएम मोदी 75 वर्ष के होने के बाद राजनीति से रिटायरमेंट लेने वाले हैं. इसके साथ ही बीजेपी और आरएसएस के बीच खींचतान की अटकलें भी लगाए जाने लगी थीं.
हालांकि बाद में मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में कहा था कि न रिटायर होउंगा ना किसी को कहूंगा. जिसके बाद से ये मान लिया गया था की बीजेपी में 75 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट की बात अब पीएम मोदी पर लागू नहीं होने जा रही है.