बॉलीवुड की चमक-धमक भरी दुनिया में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ नाम अपने आप में चर्चा का कारण बन जाते हैं. ऐसी ही एक फिल्म है आशुतोष राणा की One Two Cha Cha Chaa, जो 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. त्योहारी सीजन में रिलीज होने वाली यह फिल्म एक जबरदस्त फैमिली एंटरटेनर मानी जा रही है, जो सभी उम्र के दर्शकों को खूब हंसाएगी.
क्या है फिल्म One Two Cha Cha Chaa की कहानी?
फिल्म की कहानी हंसी-मजाक और गलतफहमियों के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे किरदार मजेदार परिस्थितियों में उलझकर दर्शकों को हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर देंगे. निर्देशक अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया है, जिससे हर सीन मजेदार बन पड़ा है.
आशुतोष राणा इस फिल्म में अपने अब तक के गंभीर और खलनायक छवि से हटकर एक कॉमेडी रोल में नजर आएंगे. उनका यह नया अवतार दर्शकों के लिए खास आकर्षण होगा. इसके अलावा, फिल्म में ललित प्रभाकर, अनंत वी जोशी, मुकेश तिवारी और नायरा बनर्जी जैसे कलाकार अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से कहानी को और भी मजेदार बना देते हैं.
गानों और डांस का तड़का
One Two Cha Cha Chaa में कॉमेडी के साथ-साथ म्यूजिक और डांस का भी भरपूर डोज है. फिल्म का संगीत विशाल, संगीत, रिपुल शर्मा और ऐश्वर्या निगम ने दिया है, जो झूमने पर मजबूर कर देगा. वहीं, कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश और आदिल शेख ने गानों में ऊर्जा और रंग भर दिए हैं.
कुल मिलाकर यह फिल्म एक पूरी तरह से फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें कॉमेडी, मस्ती, गाने और धमाल सब कुछ शामिल है. इस वजह से फिल्म से त्योहारी सीजन में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन रेस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.