गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊआचापी गांव में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई. पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है.
जानकारी के मुताबिक रात करीब 12:30 बजे तीन गाड़ियों से आए तस्कर गांव में मवेशियों को खूंटे से खोलने लगे. शोर सुनकर ग्रामीण सक्रिय हो गए. इसी बीच दीपक गुप्ता भी आवाज लगाते हुए तस्करों के पीछे दौड़ा. तस्करों ने उसे पकड़कर जबरन डीसीएम में बैठा लिया और करीब एक घंटे तक घुमाने के बाद गोली मार दी. छात्र का शव घर से करीब चार किलोमीटर दूर फेंक दिया गया.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक डीसीएम वाहन को आग के हवाले कर दिया और एक तस्कर को दौड़ाकर पकड़ लिया, जिसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया. पकड़े गए तस्कर की पिकअप से 2–3 मवेशी भी बरामद हुए. हंगामे के दौरान बीचबचाव करने पहुंचे एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी भी घायल हो गए. घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छात्र की हत्या से गुस्साए लोगों ने मंगलवार सुबह गोरखपुर-पिपराइच मार्ग जाम कर दिया. हालात काबू में करने के लिए चार थानों की पुलिस और PAC को मौके पर तैनात किया गया. अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास शुरू किया है.
मृतक की पहचान मऊआचापी गांव निवासी दीपक गुप्ता (19) के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए गोरखपुर की एसएसपी, डीआईजी और जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की तहरीर ली और जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
गोरखपुर में NEET छात्र की हत्या से मचा बवाल, पशु तस्करों पर गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा! हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे SSP और DIG!
