झारखंड के हजारीबाग जिले के गीरहोर थाना क्षेत्र के पनतीतरी जंगल में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में 1 करोड़ रुपये का इनामी नक्सली कमांडर मारा गया है.पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे COBRA बटालियन और हजारीबाग-गिरिडीह पुलिस की संयुक्त टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में सहदेव सोरेन समेत तीन नक्सली कमांडर मारे गए.
पुलिस ने यह भी बताया कि मौके पर काफी संख्या में हथियार, गोला-बारूद और तीन AK-47 रायफलें बरामद की गई हैं.
कौन था सहदेव सोरेन ?
सहदेव सोरेन उर्फ परवेश सीपीआई (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था. उस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था. इस एनकाउंटर में उसके साथ दो और बड़े नक्सली भी मारे गये हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए अन्य नक्सलियों की पहचान बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल और जोनल कमेटी मेंबर बिरसेन गंझू उर्फ रामखेलावन के रूप में हुई है. रघुनाथ पर 25 लाख रुपये और बिरसेन पर 10 लाख रुपये का इनाम था.
मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान और तेज कर दिया गया है, क्योंकि आशंका है कि अन्य नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले हैं.