लॉस एंजिल्स के प्रतिष्ठित पीकॉक थिएटर में 2025 का 77वां प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स समारोह बेहद भव्य अंदाज़ में संपन्न हुआ. यह शाम टेलीविज़न जगत की सबसे बड़ी उपलब्धियों और रचनात्मक उत्कृष्टता को सलाम करने के लिए समर्पित रही. इस साल कई नए और दमदार शोज़ ने दर्शकों व समीक्षकों को प्रभावित किया.
सबसे ज्यादा चर्चा में रही सीरीज़ ‘Adolescence’, जिसने एक साथ 6 अवॉर्ड्स जीतकर सबको चौंका दिया. वहीं, ‘The Pitt’ और ‘The Studio’ जैसे चर्चित शोज़ ने भी कई प्रमुख कैटेगरीज में जीत दर्ज की. दूसरी ओर, सुपरहिट सीरीज़ ‘Severance’ को रिकॉर्ड 27 से अधिक नॉमिनेशन मिले और इसकी लीड अभिनेत्री ब्रिट लोअर को बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) का अवॉर्ड मिला.
नए सितारे और ऐतिहासिक क्षण
कॉमेडी कैटेगरी में सेठ रोगन ने ‘The Studio’ के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीता, जबकि जीन स्मार्ट को ‘Hacks’ में उनकी भूमिका के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री (कॉमेडी) का सम्मान मिला. इसी समारोह में 15 वर्षीय ओवेन कूपर ने ‘Adolescence’ में शानदार अभिनय के दम पर सहायक अभिनेता (सीमित श्रृंखला) का पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया और इस कैटेगरी के अब तक के सबसे कम उम्र के विजेता बने. वहीं, कैथरीन लैनेसा को ‘The Pitt’ के लिए श्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री (ड्रामा) का खिताब मिला. इसके अलावा, ट्रैमल टिलमैन ने ‘Severance’ में दमदार प्रदर्शन के लिए श्रेष्ठ सहायक अभिनेता (ड्रामा) का पुरस्कार जीतकर इस श्रेणी में पहले अश्वेत विजेता होने का गौरव प्राप्त किया. कॉमेडी श्रेणी में हन्नाह आइन्बिंडर और जेफ हिलर की जीत ने भी सभी को चौंका दिया.
भारतीय प्रतिनिधित्व की कमी, लेकिन योगदान उल्लेखनीय
इस बार किसी भारतीय कलाकार या शो को नॉमिनेशन या पुरस्कार नहीं मिला. हालांकि, भारत का प्रभाव पिछले वर्षों में ग्लोबल मंच पर गहराई से महसूस किया गया है. 2020 में ‘Delhi Crime’ ने बेस्ट ड्रामा सीरीज़ जीतकर इतिहास रचा था. कॉमेडियन वीर दास को कॉमेडी कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, और एकता कपूर तथा शुभाश चंद्रा को अंतरराष्ट्रीय निर्देशन सम्मान से नवाज़ा गया था.
भले ही इस बार भारतीय टैलेंट की मौजूदगी कम रही हो, लेकिन यह तय है कि भारत की रचनात्मक ऊर्जा और प्रतिभा ने वैश्विक टेलीविज़न जगत में अपनी स्थायी छाप छोड़ दी है.