फेस्टिव सीजन में कार खरीदने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है. हाल ही में लागू हुए GST 2.0 सुधारों का सीधा फायदा अब मिडसाइज SUV ग्राहकों को मिल रहा है. देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पॉपुलर SUVs की कीमतों में भारी कटौती की है, जिससे खरीदारों को 75,000 रुपये तक की बचत होगी.
कीमतों में आई इस कमी का असर भारतीय बाजार की टॉप-5 SUVs—हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हायराइडर और स्कोडा कुशाक—पर सबसे ज्यादा दिखा है.
- हुंडई क्रेटा: सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV क्रेटा पर 38,000 से 70,000 रुपये तक का प्राइस कट हुआ है. अब इसकी शुरुआती कीमत 10.73 लाख रुपये रह गई है.
- मारुति ग्रैंड विटारा: इस फ्लैगशिप SUV की कीमत 39,000 से 68,000 रुपये तक घटी है. नई शुरुआती कीमत 11.03 लाख रुपये हो गई है.
- किआ सेल्टोस: ग्राहकों को 40,000 से 75,000 रुपये तक की बचत मिलेगी. अब इसकी शुरुआती कीमत 10.79 लाख रुपये तय की गई है.
- स्कोडा कुशाक: SUV पर 38,000 से 66,000 रुपये तक की कटौती हुई है. इसकी नई शुरुआती कीमत 10.61 लाख रुपये हो गई है.
- टोयोटा हायराइडर: हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली इस SUV की कीमत में 39,000 से 65,000 रुपये तक की कमी आई है. नई शुरुआती कीमत अब 10.95 लाख रुपये से शुरू होती है.
जाहिर है, GST 2.0 सुधारों ने फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के लिए SUV खरीद को और किफायती बना दिया है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि कीमतों में इस बड़ी कटौती से आने वाले महीनों में ऑटो सेक्टर की बिक्री में तेजी देखने को मिलेगी.