नई दिल्ली: पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. निफ्टी-50 ने एक बार फिर 25,000 का अहम स्तर पार कर लिया, जबकि सेंसेक्स 82,000 के ऊपर बंद हुआ. बैंक निफ्टी भी मजबूती के साथ 54,809 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी उछाल देखने को मिला, जिससे यह साफ है कि निवेशकों का भरोसा बरकरार है.
अब सबकी नजर सोमवार (15 सितंबर) से शुरू हो रहे नए कारोबारी हफ्ते पर है कि बाजार खुलेगा तो क्या तेजी का सिलसिला जारी रहेगा या फिर बिकवाली हावी होगी. निवेशकों के लिए पांच बड़े ट्रिगर्स अहम होंगे—पहला, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित भारत यात्रा जिससे व्यापारिक रिश्तों और टैरिफ से जुड़ी अड़चनें आसान हो सकती हैं और विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ सकता है. दूसरा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व का ब्याज दरों पर फैसला जिसमें 25 बेसिस प्वॉइंट कटौती तय मानी जा रही है लेकिन अगर 50 बेसिस प्वॉइंट कटौती होती है तो वैश्विक लिक्विडिटी बढ़ेगी और भारतीय बाजार को लाभ मिलेगा.
तीसरा, भारत-यूरोप ट्रेड डील जो अंतिम चरण में है और सहमति बनते ही निर्यात व कई सेक्टर्स को बड़ा फायदा पहुंचा सकती है. चौथा, भारत-अमेरिका रिश्तों में मजबूती जिससे निवेशकों को उम्मीद है कि ट्रेड डील पर ठोस प्रगति होगी और इसका असर खरीदारी पर पड़ेगा और पांचवां, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का रुख जिसने पिछले हफ्ते कैश और F&O दोनों सेगमेंट में खरीदारी से बाजार को सहारा दिया और अगर यह ट्रेंड जारी रहा तो बाजार को और मजबूती मिलेगी.
सोमवार को इन शेयरों में रहेगा एक्शन
- Shakti Pumps: महाराष्ट्र से ₹374 करोड़ का ऑर्डर मिला है. कंपनी 34,720 ऑफ-ग्रिड सोलर पंपिंग सिस्टम की सप्लाई और इंस्टॉलेशन करेगी.
- Adani Power: बिहार में 2,400 मेगावाट का अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट लगाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला.
- Info Edge (99acres): पॉलिसी उल्लंघन के आरोपों पर व्हिसलब्लोअर शिकायत की जांच शुरू.
- Engineers India (EIL): अफ्रीका में फर्टिलाइज़र प्रोजेक्ट के लिए ₹618 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला.
निवेशकों के लिए संकेत
अगर ट्रंप की भारत यात्रा और ट्रेड डील पर सकारात्मक खबरें आती हैं, फेडरल रिजर्व बड़ा कदम उठाता है और एफआईआई की खरीदारी जारी रहती है, तो निफ्टी 25,500 पार कर सकता है. लेकिन किसी भी नकारात्मक खबर या बिकवाली से बाजार में करेक्शन का खतरा बना रहेगा. यानी सोमवार को दलाल स्ट्रीट का मूड पूरी तरह घरेलू और वैश्विक घटनाओं पर निर्भर करेगा.