बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के परिवार के आवास पर दो बाइक सवार बदमाशों ने सुबह करीब सात बजे पांच राउंड फायरिंग की, जिससे पूरे मोहल्ले में भय का माहौल है. घटना के वक्त घर में दिशा की बहन खुशबू पटानी, पिता व सेवानिवृत्त DSP जगदीश सिंह पटानी और मां मौजूद थे.
परिवार के अनुसार अज्ञात हमलावर छत के रास्ते पहुँच कर सीधे घर पर निशाना साधकर चले गए. सीसीटीवी और आसपास के कैमरों की फुटेज क्राइम ब्रांच टीम खंगाल रही है. फायरिंग के कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट भी वायरल हुई, जिसमें आरोप लगाया गया कि खुशबू और दिशा ने संतों का अपमान किया; पोस्ट में आगे जान से मारने की चेतावनी दी गई.
इस वारदात की जिम्मेदारी कथित तौर पर गोल्डी बरार गैंग ने ली है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच तेज कर दी. परिवार के मुखिया जगदीश पाटनी ने मीडिया से कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी बेटी के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है और उन्होंने ऐसे दुरुपयोग को साजिश बताया. जगदीश ने यह भी स्पष्ट किया कि परिवार को डर कम है क्योंकि वे और उनकी बेटी सेना व पुलिस पृष्ठभूमि से आते हैं; साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है.
अधिकारियों ने बताया कि मामले में मामला दर्ज कर कर फ़ोरेंसिक एवं तकनीकी तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपी पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.