मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उनकी क्राइम थ्रिलर मूवी ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ नेटफ्लिक्स पर आई थी. जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसके बाद 12 सितंबर 2025 को उनकी नई फिल्म ‘जुगनुमा’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रिलीज के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मी सफलता को लेकर दिलचस्प बात साझा की. मनोज ने बताया कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में नाम कमाना शुरू किया, तो उनकी पत्नी शबाना रजा को शुरुआत में यकीन ही नहीं होता था कि वो इतने बड़े मुकाम तक पहुंच सकते हैं.
हाल ही में मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड बबल के एक इंटरव्यू में अपनी सफलता और पत्नी शबाना रजा के रिएक्शन को लेकर एक मजेदार किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि जब उनसे उनकी सफलता का राज पूछा गया तो वो खुद भी हैरान दिखे. मनोज ने मुस्कुराते हुए कहा, सच कहूं तो मुझे खुद नहीं पता कि मैं इतना कामयाब कैसे हो गया. ऐसा लगता है जैसे किस्मत ने साथ दे दिया या कोई तुक्का लग गया.
पत्नी को ले कर क्या बोले मनोज बाजपेयी?
मनोज बाजपेयी ने बताया कि एक दिन जब वो और उनकी पत्नी के साथ बैठकर चाय पी रहे थे, तो शबाना ने उनसे बड़ी ही सादगी से कहा, ये किसी चमत्कार से कम नहीं है कि तुम अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हो. तुम तो अक्सर लोगों को नाराज़ कर देते हो, ऐसी फिल्में करते हो जो ज़्यादा चर्चित नहीं होतीं, फिर भी तुम्हें लगातार काम मिल रहा है. ये तो मिरेकल ही है. मनोज ने इस बात को हंसते हुए शेयर किया, लेकिन उनके शब्दों में अपने करियर की सच्चाई और संघर्ष भी साफ झलक रहा था.
बता दें कि पिछले कुछ सालों में मनोज बाजपेयी ने फ़िल्म में अपनी अलग ही पहचान बनाई है. अगर उनकी बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज की बात करें तो सत्यमेव जयते, गैंग्स ऑफ वासेपुर, बागी 2, और नाम शबाना जैसी फिल्मों के अलावा द फैमिली मैन उनकी सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक है. वहीं, मनोज की पत्नी शबाना रजा भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने करीब और फिजा जैसी फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली.