कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौट रहे अयोध्या के कई श्रद्धालु नेपाल-चीन सीमा पर स्थित हिल्सा इलाके में फंस गए हैं. नेपाल में चल रही हिंसा और अशांति के कारण हालात इतने अस्थिर हैं कि न तो परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो पा रही है और न ही यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित हो पा रही है. इस वजह से तीर्थयात्रियों की भारत वापसी मुश्किल हो गई है.
सपा नेताओं ने लगायी मदद की गुहार
गोसाईगंज से विधायक अभय सिंह ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि नेपाल में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और संबंधित मंत्रालयों को सक्रिय किया जाए.
इसी मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने भी प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय को पत्र भेजा है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह खुद गृह मंत्रालय से लगातार संवाद बनाए रखेंगे और श्रद्धालुओं की सकुशल वापसी के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
नेपाल में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, ऐसे में अयोध्या के श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी को लेकर परिजनों में भी चिंता गहराती जा रही है.