बिहार के सासाराम से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की औपचारिक शुरुआत की, जिसमें इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं के साथ हज़ारों की संख्या में लोग जुटे. मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव सहित कई विपक्षी नेताओं की मौजूदगी रही. रैली के दौरान ‘‘वोट चोर गद्दी छोड़’’ के जोरदार नारे गूंजते रहे.
रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में SIR के ज़रिए वोट चोरी करने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता इसे सफल नहीं होने देगी. खड़गे ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सत्ता के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए है.
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में संविधान को बचाने की बात दोहराते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “यह संविधान बचाने की लड़ाई है. आरएसएस और बीजेपी देशभर में संविधान को खत्म करना चाहते हैं. बिहार में SIR के जरिए नए वोटरों को जोड़कर, पुराने वोटरों को हटाकर चुनाव चोरी की साजिश की जा रही है. हम इसे किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे. चुनाव आयोग क्या कर रहा है, यह पूरे देश को मालूम है.”
वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से वोट अधिकार की रक्षा के लिए एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा, “बाबा साहब ने हर नागरिक को वोट देने का समान अधिकार दिया, लेकिन बीजेपी चुनाव आयोग के माध्यम से यह अधिकार छीनना चाहती है. अगर आज वोटर लिस्ट से नाम कटे तो कल पेंशन और राशन से भी नाम काट दिए जाएंगे. यह बड़ी साजिश है और बिहार की जनता इसे रोककर दिखाएगी.”
यात्रा के पहले ही दिन भारी भीड़ ने यह संकेत दिया कि ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर विपक्ष सड़कों पर आक्रामक रूप से उतर चुका है.