अक्टूबर 2025 में दर्शकों को मिलने वाला है एंटरटेनमेंट का डबल डोज़, क्योंकि इस महीने थिएटर में एक के बाद एक बड़ी फिल्में दस्तक देने जा रही हैं. वरुण धवन और जाह्नवी कपूर से लेकर आयुष्मान खुराना तक, कई बड़े सितारे अपनी नई कहानियों के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. चाहे आपको रोमांस पसंद हो या कॉमेडी, ड्रामा हो या हॉरर इस महीने हर मूड के लिए कुछ खास है.
ये फिल्में मचाएंगी अक्टूबर में धमाल
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर की ( एक दीवाने की दीवानियत ) एक दिल छू लेने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो प्यार, यादों और इमोशनल कनेक्शन के इर्द-गिर्द घूमती है.
वहीं दूसरी तरफ वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमाल दिखाने को तैयार है. ( सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ) एक फन, फील-गुड फैमिली ड्रामा है. जिसमें दर्शकों को एंटरटेनमेंट, म्यूजिक और इमोशन का शानदार मिक्स देखने को मिलेगा. सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ जैसे टैलेंटेड एक्टर्स की मौजूदगी इसे और भी दिलचस्प बनाती है. अक्टूबर की शुरुआत इस फिल्म के साथ धमाकेदार होने वाली है.
बात करें तीसरी सबसे बड़ी फिल्म कि तो मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइजी में शामिल है. ( थामा ) इस साल की सबसे चर्चित और प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. थामा हॉरर और कॉमेडी का एक अनोखा संगम पेश करती है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों में बैठाकर हंसाएगी और डराएगी दोनों ही साथ-साथ. 21 अक्टूबर को इस फिल्म का धमाका बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा.
दुल्हनियां ले आएगी, का मज़ेदार धमाका
दुल्हनियां ले आएगी एक दिलचस्प ड्रामा फिल्म है, जिसमें खुशाली कुमार, महेश मांजरेकर और पीयूष मिश्रा ने अहम किरदार निभाए हैं. इस फिल्म का निर्देशन अकशादिया लामा ने किया है. जिन्होंने कहानी को बेहद संवेदनशील और प्रभावशाली ढंग से पर्दे पर उतारा है. 16 अक्टूबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होकर दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार है.