लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line) वर्तमान में बाराबंकी के पास से होकर गुजर रही है, जिसके असर से अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी-तराई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
मानसूनी ट्रफ लाइन कम दबाव का वह क्षेत्र है, जहां उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध की हवाएं मिलती हैं. इसके उत्तर की ओर खिसकने से बारिश की तीव्रता बढ़ जाती है. फिलहाल, यह बाराबंकी और लखनऊ के आसपास से गुजर रही है, जिससे यूपी में बारिश और बाढ़ जैसी परिस्थितियां बनने की आशंका है.
कई जिलों में अलर्ट, वज्रपात की भी आशंका
बुधवार के लिए मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में गरज-चमक और छिटपुट बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इन इलाकों में वज्रपात की भी संभावना है. प्रभावित जिलों में चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी समेत तराई और पूर्वी यूपी के कई जिले शामिल हैं.