बिहार में बहुत जल्द चुनाव के तारीखों का लान होने वाला है. सभी राजनीतिक दल इसको लेकर अपनी चुनावी तैयारियों को धार देने में लगे हैं. वोटर अधिकार यात्रा की सफलता से उत्साहित कांग्रेस अब यात्रा के बाद अगला पड़ाव शुरू करने जा रही है. बिहार में वोटर अधिकार यात्रा से बने माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए कांग्रेस नये जनसंपर्क अभियान की जल्द घोषणा करेगी. इसके लिए वो बूथ स्तर तक जाने के लिए प्रोग्राम बना रही है.
इसी कड़ी में मंगलवार को नई दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी कार्यक्रमों, सीट बंटवारे और चुनावी तैयारियों को लेकर व्यापक चर्चा की. बैठक में यह तय किया गया कि चुनाव की घोषणा से पहले पार्टी ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचना चाहती है और उम्मीदवारों के नाम जल्द घोषित किए जाएंगे ताकि उन्हें प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके. पार्टी की ओर से प्रमंडल और ज़िला स्तर पर रैलियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी, जिनमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के शामिल होने की संभावना है. बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि अब तक के काम की समीक्षा की गई है और आगे की रणनीति बनाई गई है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन अजय मानक, विधायक दल नेता शकील अहमद खान, सांसद तारिक अनवर, कन्हैया कुमार, पप्पू यादव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
बुधवार को दिल्ली में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में विधानसभा चुनाव के दावेदारों के आवेदनों पर चर्चा कर संभावित प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे. कांग्रेस इस बार सीट बंटवारे में कुछ बदलाव की उम्मीद भी रखे हुए है. इसके लिए आरजेडी से लगातार बातचीत जारी है. महागठबंधन में शामिल नए सहयोगी रालोजपा और झामुमो के साथ साझा घोषणापत्र और अभियान को लेकर भी विमर्श हुआ.