यूपी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग में हुई एक गड़बड़ी ने पूरे सिस्टम पर सवाल उठा दिया. क्या आप भरोसा कर सकते हैं कि एक ही शख्स एक ही विभाग में एक नहीं बल्कि 5 जिलों में नौकरी कर रहा हो. यहां तक की वेतन भी 6 जगहों से उठाता रहा.
खुलासे से मचा हड़कंप
इस पूरे फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड अर्पित सिंह नाम का व्यक्ति है. जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वो शाहगंज, आगरा का निवासी है. उसके पिता का नाम अनिल कुमार सिंह हैं. जो एकसाथ हाथरस, शामली, बांदा, बलरामपुर, रामपुर में पोस्टेड था. कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने मानव संपदा पोर्टल पर क्रॉस चेकिंग की तो खुलासा हुआ कि एक ही शख्स इतनी जगहों पर नौकरी कर रहा है. जिसके बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए.

कब से चल रहा था फर्जीवाड़ा?
मामला 2016 का बताया जा रहा है. जब एक्स रे टेक्नीशियन की भर्ती हुई थी. जिसमें ये अर्पित सिंह की बहाली हुई थी. अर्पित का नाम, पिता का नाम, पता और जन्मतिथि सब एक ही थे बस आधार कार्ड अलग अलग था.
इस दौरान अर्पित विभाग से करीब 3 करोड़ रूपये बतौर सैलरी ले चुका है. जब मामले का खुलासा हुआ तो लखनऊ के वजीरगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई. जिसके बाद से अर्पित की तलाश की जा रही है. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े में सिर्फ अर्पित ही शामिल नहीं है. बल्कि कई लोग और हो सकते हैं.