भारत और अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड डील पर अब खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. दरअसल व्यापार वार्ता के लिये दिल्ली दौरे पर आने वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमण्डल की यात्रा स्थगित हो गई है. ऐसे में अब दोनों देशों के रिश्ते अपने सबसे निचले स्तर पर आ चुके हैं.
पिछले दिनों अमेरिका ने भारत पर रूसी तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त 25 फीसदी समेत कुल 50 फीसदी आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी. जिसे कम करने के लिए भारत-अमेरिका के बीच वार्ता चल रही थी. इसी कड़ी में अगली वार्ता 25 से 29 अगस्त तक दिल्ली में प्रस्तावित थी. परन्तु सीनियर अमेरिकी अधिकारी द्वारा शनिवार को दी जानकारी के मुताबिक दोनों देश के बीच होने वाली इस छठे दौर की वार्ता को स्थगित कर दिया गया है . ऐसे में उन्होनें भविष्य में बैठक करने की संभावना जताई है.
भारत पर अमेरिका द्वारा 25 फीसदी टैरिफ 7 अगस्त से प्रभावी हो चुका है. वहीं जुर्माने के तौर पर लगाया गया अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ 27 अगस्त से लागू होना था. ऐसे में इस द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के टलने का मतलब है कि भारत को अमेरिकी निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ देना होगा.
15 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई मुलाकात को अमेरिका-भारत संबंधों में सुधार की गुंजाइश के रूप में देखा जा रहा था. पर अमेरिका के इस इस ऐलान ने दोनों देशों के बीच बनती बात पर फिर से प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं.