देश के नये उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. सुबह 10 बजे जब मतदान शुरू हुआ तो पीएम मोदी सबसे पहले वोट दिए. इसके बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी मतदान किया. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी मतदान करने पहुंची थी. इस दौरान एक दिलचस्प तस्वीर दिखी जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बीजेपी के बड़े नेता नितिन गड़करी एक दूसरे का हाथ पकड़े वोट डालने पहुंचे.
उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर जो सियासी चर्चाएं चल रही है उसे देखते हुए दोनों ही गठबंधन अपने अपने उम्मीदवार के लिए पूरी रणनीति बना रहे हैं. सुबह मतदान से पहले एनडीए के सभी सांसद 9.30 बजे ब्रेकफास्ट मीटिंग में शामिल हुए. वहीं देश के कुछ राजनीतिक दल BRS, BJD और अकाली दल ने इस मतदान प्रक्रिया से दूरी बना ली. हालांकि ये भी रणनीति के तौर पर ही देखा जा रहा है.
एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन की तरफ से बी सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. इस चुनाव में लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्य वोटिंग करेंगे. शाम 6 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.
दोनों उम्मीदवार अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. संख्या बल को सामान्य नजरों से देखा जाए तो पलड़ा एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का भारी दिख रहा है. लेकिन चर्चाओं की माने तो क्रॉस वोटिंग की संभावना भी बताई जा रही है. बीजेपी किसी भी कीमत पर चाहेगी कि उसे बहुमत से ज्यादा वोट हासिल हो ताकि ये संदेश जाए कि लोकसभा में उसके पास पर्याप्त संख्या बल है और सरकार की स्थिरता को लेकर कोई खतरा नहीं है. वहीं इंडिया गठबंधन बार बार इशारों में कह रहा है कि उपराष्ट्रपति के चुनाव से बहुत कुछ तय हो जाएगा.