नई दिल्ली: शेयर बाजार में आज ऑटो सेक्टर और अदानी पावर से जुड़ी खबरों ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया. ऑटो सेक्टर में GST रेट कट का असर अब साफ दिखाई देने लगा है. कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में कमी की, जिससे डिमांड और सेल्स में मजबूती देखी जा रही है. नतीजतन, निफ्टी ऑटो इंडेक्स लगभग 11% चढ़ गया. टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, ईचर मोटर्स, बजाज ऑटो, मारुति सुज़ुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों में 12% से 17% तक की बढ़त दर्ज की गई. विश्लेषकों का कहना है कि टैक्स कट का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे सेक्टर में तेजी और लंबी अवधि के लिए ग्रोथ की उम्मीद बढ़ी है.
अदानी पावर का हाइड्रो प्रोजेक्ट और स्टॉक स्प्लिट
इधर, अदानी पावर ने भी बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने भूटान में 570 मेगावाट के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट (SHA) साइन किया है. इसके साथ ही कंपनी ने 22 सितंबर को अपने स्टॉक स्प्लिट की तारीख तय की है, जिसके तहत 1 शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा. इस कदम से छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान होगा और लिक्विडिटी भी बढ़ेगी. खबर का असर बाजार पर तुरंत दिखा और अदानी पावर का शेयर 5% से ज्यादा चढ़ा.
बाजार का हाल
आज सुबह बाजार में सकारात्मक रुख रहा. सेंसेक्स 198.52 अंक या 0.25% बढ़कर 80,909.28 पर खुला, वही अबतक का अधिकतम 81,083.50 तक चढ़ा जबकि निफ्टी 62.10 अंक या 0.25% चढ़कर 24,803.10 पर खुला और अब तक का अधिकतम 24,856.80 तक चढ़ा. लगभग 1941 शेयरों में तेजी, 731 में गिरावट और 222 में कोई बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी पर टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को और एसबीआई सबसे बड़े लाभार्थी रहे, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट और टाटा कंज्यूमर के शेयर दबाव में रहे.