दिल्ली: क्या बीजेपी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. क्या सांसदों के बीच भतभेद चरम पर हैं. ऐसा इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि बीजेपी के ही एक सांसद ने दूसरे सांसद को अंहकारी कह दिया..
हाल ही में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के गवर्निंग काउंसिल के सचिव बने बीजेपी सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अपनी ही पार्टी के एक दूसरे सांसद को अहंकारी बता दिया. जिसके बाद से सियासी गलियारों में सवाल भी उठ रहे हैं. पहले आपको पूरी खबर बताते हैं.
राजीव प्रताप रूडी न्यूजलॉंड्री को इंटरव्यू दे रहे थे. इस दौरान वो बता रहे थे कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में उन्हे सबका समर्थन था. जिसपर पत्रकार कहते हैं कि ‘ऐसी चर्चा थी कि अमित शाह तो संजीव बालियान का समर्थन कर रहे थे’. जिस पर रूडी कहते हैं कि ‘ये गलत खबर थी जो एक शख्स द्वारा क्रियेट की गई थी, जिन्हे लगता है कि वो ही संसद चला रहे हैं’. इस पर पत्रकार पूछते हैं कि ‘क्या वो शख्स निशिकांत दुबे हैं’. जिस पर रूडी कहते हैं कि ‘आप सही हैं’. इसके बाद रूडी उन्हे ‘अंहकारी’ भी कहते हैं.
दरअसल कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव के दौरान ऐसी चर्चा थी कि गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, संजीव बालियान के समर्थन में थे, लेकिन चुनाव जीते राजीव प्रताप रूडी. माना जा रहा है कि तबसे दोनों नेताओं के बीच खींचतान चल रही है. जो इंटरव्यू के दौरान भी दिखा. इसके बाद विपक्ष के नेता सोशल मीडिया पर इस इंटरव्यू की क्लिप शेयर कर सवाल उठा रहे हैं.