कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध लगातार तेज होता जा रहा है. रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिससे राजधानी के पेचेर्की ज़िले में स्थित कैबिनेट बिल्डिंग में आग लग गई. चश्मदीदों के अनुसार सरकारी मुख्यालय से घना धुआं उठता दिखाई दिया.
यूक्रेनी सैन्य प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि हमले में एक नवजात समेत तीन लोगों की मौत हो गई है और 18 अन्य घायल हुए हैं. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि पहले ड्रोन से हमला किया गया और उसके बाद मिसाइलें दागी गईं. यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने पुष्टि की कि युद्ध के दौरान पहली बार सरकार की मुख्य इमारत को नुकसान पहुंचा है.
राज्य के आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि डार्नित्स्की जिले की एक आवासीय इमारत की दो मंज़िलें जलकर राख हो गईं, जबकि स्वियातोशिन्स्की जिले की नौ मंज़िला रेजिडेंशियल बिल्डिंग भी भारी नुकसान का शिकार हुई. ड्रोन के मलबे से 16 मंजिला अपार्टमेंट और दो अन्य इमारतों में भी आग लग गई.
कीव के अलावा क्रेमेनचुक और ओडेसा में भी विस्फोट हुए, जिनसे बिजली और नागरिक ढांचे को नुकसान पहुंचा.
यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई
हमले के जवाब में यूक्रेन ने रूस के ब्रायंस्क क्षेत्र की द्रुजबा ऑयल पाइपलाइन पर ड्रोन हमला किया. इससे हंगरी और स्लोवाकिया को तेल की आपूर्ति प्रभावित हुई. यूक्रेन ने कहा कि इसका उद्देश्य रूस के युद्ध प्रयासों को कमजोर करना है.
फिलहाल, मास्को की ओर से इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.