आगरा: कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की आगरा में होने वाली धार्मिक कथा को प्रशासन ने अचानक रद्द कर दिया. यह फैसला कार्यक्रम शुरू होने से लगभग एक घंटे पहले लिया गया, जिससे श्रद्धालुओं और आयोजकों को निराशा का सामना करना पड़ा. आयोजन की अनुमति रद्द किए जाने की पुष्टि आयोजकों ने भी कर दी है. प्रशासन का कहना है कि यह कदम सुरक्षा कारणों और अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए उठाया गया. कार्यक्रम रद्द होने के बाद धीरेन्द्र शास्त्री योजक के घर पहुंचे. लेकिन उनके प्रशंसक वहां भी पहुंच गए.
बिगड़ सकते थे हालात
जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने धर्मसभा के लिए अधिकतम 2,000 लोगों की अनुमति दी थी, लेकिन आयोजन स्थल पर 10,000 से ज्यादा श्रद्धालु इकट्ठा हो गए. ग्वालियर, भिंड, मुरैना और आसपास के जिलों से लगातार लोग पहुंचते रहे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इतनी भीड़ के बीच सुरक्षा सुनिश्चित करना कठिन हो सकता था, इसी वजह से कथा को रोकना पड़ा. पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने आयोजकों को इसकी जानकारी दी और मुख्यमंत्री कार्यालय को भी अवगत कराया गया.
पहले भी बारिश ने बिगाड़ा था कार्यक्रम का शेड्यूल
गौरतलब है कि लगातार बारिश के चलते शुक्रवार को होने वाली कथा का दिन और स्थान पहले ही बदला गया था. यह आयोजन पहले तारघर में होना था, लेकिन मौसम के कारण इसे राजदेवम में स्थानांतरित किया गया. तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, मगर अप्रत्याशित भीड़ और सुरक्षा को लेकर चिंता के चलते इसे शनिवार को भी अंतिम समय पर रद्द करना पड़ा.