देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर एक बार फिर बड़े आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. मुंबई पर आतंकी हमले की यह धमकी ऐसे समय में आई है जब शहर में गणपति उत्सव के समापन की तैयारियां जोरों पर हैं और जगह-जगह भारी भीड़ जुटना तय है. ऐसे में पुलिस ने पूरी मुंबई को हाई अलर्ट पर कर दिया है.
मुंबई पुलिस को मिला आतंकी हमले का मैसेज
पुलिस ने मीडिया को बताया है कि गुरुवार की शाम मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को व्हाट्सएप पर एक संदेश भेजा गया है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत में 14 पाकिस्तानी आतंकवादी घुस चुके हैं और वे अनंत चतुर्दशी के मौके पर अलग-अलग इलाकों में बम धमाके करेंगे. संदेश में कहा गया है कि 34 कारों में 34 मानव बमों के जरिए 400 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल कर “पूरा शहर हिला दिया जाएगा” जिसमें एक करोड़ लोगों की मौत हो सकती है. खबर है कि यह धमकी लश्कर-ए-जिहादी नाम के संगठन ने दी है.
पुलिस ने शुरू की जांच
इस धमकी के बाद से मुंबई पुलिस ने पूरे शहर में हाई अलर्ट कर, तेजी से जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल और खुफिया एजेंसियां भी संदेश की सच्चाई पता करने में जुटी हैं. इसके साथ ही पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को प्रमुख स्थानों पर तैनात कर दिया है. हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है.
अनंत चतुर्दशी पर पूरे शहर में हाई अलर्ट
शहर में अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन के समय भारी संख्या में भीड़ जुटनी तय है. इसके मद्देनजर पुलिस ने मंदिर परिसरों , सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, लेकिन अफवाहों पर ध्यान न दें.
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब मुम्बई पुलिस को ऐसे धमकी भरे मैसेज मिले हों. इससे कुछ दिनों पहले भी पुलिस के पास रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिली थी, हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था और यह संदेश झूठा पाया गया था. पर मुंबई पहले भी कई बड़े आतंकी हमलों का शिकार रही है. 1993 के सिलसिलेवार धमाके और 2008 का 26/11 हमला आज भी लोगों की यादों में ताजा हैं. यही वजह है कि पुलिस इस धमकी को गंभीरता से लेकर जांच में जुट गई है.