पिछले कई दिनों से देश में इथेनॉल पेट्रोल का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में यह विवाद तबसे और गर्मा गया, जबसे बीजेपी सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बेटों का नाम इस विवाद में आया है. गुरूवार को कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी को जमकर घेरा.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस-कांफ्रेंस में इथेनॉल-पेट्रोल के मुद्दे पर अहम सवाल उठाते हुए, सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘देश को बताया गया कि रूस से सस्ता कच्चा तेल आ रहा है, लेकिन जब रूस से सस्ता कच्चा तेल आया तो वहां से मोदी जी के दोस्त की रिफाइनरी में गया. फिर मोदी जी के भतीजों की कंपनी में गया, जहां एथेनॉल मिक्स हुआ. इसके बाद दिल्ली में बैठे नरेंद्र मोदी ने उस तेल में टैक्स मिला देते हैं’.
एथेनॉल से देश के किस वर्ग को लाभ मिल रहा है – पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने सवाल उठाते हुए कहा कि ‘निखिल गडकरी और सारंग गडकरी दोनों मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी के बेटे हैं. नितिन गडकरी के दोनों बेटों की कंपनियां — Cian Agro Industries & Infrastructure Ltd, Manas Agro Industries And Infrastructure Ltd एथेनॉल प्रोड्यूस करती हैं. यानी सरकार में बैठे पिता पॉलिसी बना रहे और बेटे पैसा बना रहे हैं. निखिल गडकरी की कंपनी Cian Agro का जून, 2024 में रेवेन्यू 18 करोड़ था, जो कि जून, 2025 में बढ़कर 723 करोड़ हो गया. इस कंपनी के शेयर की कीमत जनवरी, 2025 में 37 रुपए थी, जो कि अब बढ़कर 638 रुपए हो गई है. यानी इन कीमतों में 2184% की वृद्धि हुई है’.
उन्होंने आगे कहा कि ‘देश को बताया गया कि एथेनॉल से किसानों को फायदा होगा, लेकिन असल में उन्हें कोई फायदा नहीं मिल रहा, बल्कि फायदा गडकरी के बेटे जैसे लोग उठा रहे हैं.’
तय समयसीमा से पहले योजना पूरी करने पर सवाल उठाये
पवन खेड़ा ने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि ‘पिछले 11 साल के इतिहास में कोई भी स्कीम समय से पूरी नहीं हुई, लेकिन 2025 की समय सीमा से पहले देश ने 20% एथेनॉल मिश्रण हासिल कर लिया.’