बीते दिन हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज का मुद्दा उत्तर प्रदेश की सियासत में पिछले 2 दिन से छाया हुआ है. अब इस मामले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ के केजीएमयू जाकर एबीवीपी के घायल कार्यकर्ताओं से भेंट की. जिसके बाद उन्होने कहा कि ‘विरोध करना उनका कर्तव्य है और उन्होंने इस कर्तव्य को निभाया है. मुझे जानकारी मिली है कि वहां पुलिस की कार्रवाई बेहद गैरजिम्मेदाराना और बर्बर रही’. उन्होंने कहा कि ‘दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. घायलों के लिए उचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं’.
उत्तर प्रदेश में पहले एबीवीपी और अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी ही सरकार के पुलिस के खिलाफ बयान दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी की छात्र संगठन ने भी बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं के समर्थन में प्रदर्शन किया.
क्या था मामला ?
दरअसल पिछले दिनों श्रीरामस्वरूप विश्वविद्यालय, बाराबंकी में एलएलबी पाठ्यक्रम की मान्यता संबंधी शिकायतों के चलते छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसमें करीब 20–25 लोग घायल हुए, जिनमें कई ABVP कार्यकर्ता भी शामिल थे. जिसके बाद सोमवार को विधानसभा के सामने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.