नेटफ्लिक्स की मशहूर सीरीज़ वेडनेसडे का दूसरा सीज़न अब दर्शकों के सामने आने के लिए पूरी तरह तैयार है. सितंबर के पहले हफ्ते से इसका स्ट्रीमिंग सफर शुरू हो रहा है. 3 सितंबर से यह सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी. जेना ओर्टेगा एक बार फिर अपने फेमस किरदार वेडनेसडे ऐडम्स में नज़र आएंगी. यह सुपरनैचुरल मिस्ट्री ड्रामा इस बार और ज्यादा रहस्यमयी और रोमांचक मोड़ों के साथ पेश होगा, जहां वेडनेसडे अपनी खोई हुई मानसिक शक्तियों को वापस पाने और नई पहेलियों को सुलझाने की कोशिश करती है.
लेडी गागा का नया गाना और ‘Doom Tour’ प्रमोशन
सीज़न 2 को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है. इसी को और खास बनाने के लिए पॉप सिंगर लेडी गागा ने अपनी नई म्यूज़िक सिंगल The Dead Dance की घोषणा की है. यह लॉन्च नेटफ्लिक्स और स्पॉटिफाई के Graveyard Gala इवेंट में किया गया, जो कि वेडनेसडे सीज़न 2 के प्रमोशनल कैंपेन Doom Tour का हिस्सा था. अब फैंस न केवल वेडनेसडे की नई कहानी का इंतज़ार कर रहे हैं, बल्कि लेडी गागा के गाने को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं.
नए किरदार, नई रहस्यमयी घटनाएं और तीसरे सीज़न की तैयारी
सीज़न 2 के पहले हिस्से में वेडनेसडे के Nevermore अकैडमी लौटने और रहस्यमयी घटनाओं में फंसने की कहानी दिखाई जाएगी. वहीं दूसरे भाग में कहानी अस्पताल से शुरू होती है, जहां वेडनेसडे होश में आती है और उसकी मुलाकात अपनी पुरानी प्रिंसिपल लारिसा वीम्स से होती है, जो अब एक स्पेक्ट्रल गाइड के रूप में सामने आएंगी. वे वेडनेसडे को उसकी दोस्त Enid को बचाने में मदद करेंगी. इस सीज़न में पॉप आइकन लेडी गागा भी रोज़ालिन रॉटवुड नामक नए और अहम किरदार के रूप में नज़र आएंगी. उनके किरदार के आने से कहानी में और भी ट्विस्ट जुड़ेंगे.
इस बार दर्शकों को और गहरे राज, मानसिक दृष्टियां और ऐडम्स परिवार से जुड़ी नई परतें देखने को मिलेंगी. शो की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने पहले ही यह कन्फर्म कर दिया है कि वेडनेसडे का तीसरा सीज़न भी आने वाला है.