प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के दरभंगा में एक रैली के दौरान विपक्षी दलों कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘एक रैली में उनकी मां के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी ने उन्हें गहरा आहत किया है. वो कभी सोच भी नहीं सकते थे कि बिहार जैसे सांस्कृतिक और परंपराओं से भरपूर राज्य में ऐसी स्थिति पैदा होगी. जहां मां जैसी पवित्र पहचान का अपमान किया जाएगा’. उन्होंने मंच से कहा कि ‘यह सिर्फ मेरी मां की नहीं, बल्कि पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों की बेइज़्जती है. मुझे पता है, जैसे मेरे दिल को चोट लगी है, वैसे ही देशवासियों के दिल को भी पीड़ा हुई है’.
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण का समापन यह कहते हुए किया कि ‘बिहार एक ऐसी भूमि है जहां मां को ईश्वर का दर्जा दिया जाता है. यहां मां की पूजा एक परंपरा है और ऐसे में मां के सम्मान के साथ खिलवाड़ केवल एक परिवार या व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरी संस्कृति और परंपरा का अपमान है’.
दरअसल राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की एक जनसभा के बाद मो रिजवी ने पीएम को गाली थी. जिसके बाद उसके उपर एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि मो. रिजवी का कांग्रेस या आरजेडी से कोई रिश्ता सामने नहीं आया. बल्कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो असदुद्दीन ओवैसी का समर्थक बताया गया.