उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो गया है और अब इसका असर प्रदेश के कई हिस्सों में साफ तौर पर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 2 सितंबर को राज्य के पश्चिमी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, हालांकि वहां बारिश की तीव्रता अपेक्षाकृत कम रह सकती है.
भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी
आईएमडी के मुताबिक, इस तेज बारिश के कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके चलते मौसम ठंडा और आरामदायक हो सकता है. लेकिन बिजली गिरने की आशंका को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागपत, मेरठ, हापुड़, इटावा, औरैया, कानपुर, मैनपुरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, संभल, बरेली और रामपुर सहित कई पश्चिमी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
साथ ही, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर और प्रतापगढ़ जैसे कुछ पूर्वी जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घर से अनावश्यक बाहर न निकलें, खुले मैदानों या पेड़ों के नीचे खड़े न हों और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी चेतावनियों का पालन करें.
लखनऊ और आसपास भी बारिश के आसार
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मानसून का असर दिखाई देने लगा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे दिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. लखनऊ के आसपास के जिलों रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, उन्नाव, अयोध्या और सीतापुर में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में भी अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. जिससे मौसम सुहावना और ठंडा हो जाएगा.
लोगों को सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि बरसात के मौसम में यात्रा की योजना सावधानीपूर्वक बनाएं, और जरूरत न हो तो घर में ही रहें. जिन इलाकों में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है, वहां के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.इस तरह से पूरे प्रदेश में अगले कुछ दिन मानसूनी बारिश से प्रभावित रह सकते हैं.